Welcome to Ram Raji P.G. College, Sultanpur U.P.

विद्यालय के बारे में ,

रामराजी महाविद्यालय में आपका स्वागत है। रामराजी महाविद्यालय सुल्तानपुर जिले में कटका सेमरी रोड पर वैदहा के पास स्थित है।महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हम सबके प्रेणास्रोत, दूरदर्शी सोच एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी आदरणीय अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा के सानिध्य में हुआ।महाविद्यालय को स्थापित करने का मूल उद्देश्य पिछड़े एवं अविकसित ग्रामीण क्षेत्र में गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षित करना है।क्योंकि किसी भी क्षेत्र का विकास वहां के शैक्षिक विकास पर निर्भर करता है।शैक्षिक विकास के द्वारा ही हम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एवं स्वास्थ्य समाज की स्थापना की कल्पना कर सकते हैं।

महाविद्यालय का उद्देश्य बच्चों को न सिर्फ शिक्षा प्रदान करना है बल्कि ऐसा वातावरण तैयार करना है कि जिससे उनका बौद्धिक एवं शरीरिक विकास भी हो सके। जिससे कि वे आगे चलकर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सके।महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों को केवल शैक्षिक एवं व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करना ही नही अपितु उनका समग्र विकास भी करना है।

रामराजी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में आप सभी छात्र/छात्राओं का स्वागत हैI इसकी स्थापना का उद्देश्य अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की समस्त कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करने के उद्देश्य से की गयी है | हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है की यह संस्थान इस क्षेत्र व समाज में शिक्षा का विशालकाय वट वृक्ष बनकर पुरे समाज में अपनी छाया प्रदान करता रहे तथा इस क्षेत्र की अज्ञानता, गरीबी व पिछड़ापन को दूर करने के लिए कला एवं विज्ञान का दीपक सदैव प्रज्जवलित करता रहे और यह संस्थान इस ग्रामीण क्षेत्र व समाज में अनूठा कीर्तिमान रचकर पूरे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बन जाये |

प्रबंधक – शशिभाल मिश्र
रामराजी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय
वैदहा-सुल्तानपुर

The Foundation

संस्थापक- श्री अनिरुद्ध मिश्र

प्रबंधक- श्री शशिभाल मिश्र

Courses Offered

बी. ए.
B.A
बी.कॉम
B.Com
बी.एससी
B.Sc
एम.ए.
M.A.
एम0 एस0 सी0
M.Sc
एम0 कॉम
M.Com

गुरू शरन आई. टी. आई ( Guru Sharan I.T.I)

इलेक्ट्रीशियन
ELECTRICIAN
फ़िटर
FITTER

गुरू शरन आई. टी. आई.

आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र/छात्राओं
को शिक्षण शुल्क मे 25% की छूट

समस्त छात्र/छात्राओं को CCC
(कम्प्यूटर प्रशिक्षण)